Title : सौ बरस की ज़िन्दगी से
Movie/Album/Film: सच्चाई -1969
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics : राजिंदर कृषण
Singer(s): आशा भोंसले, मो.रफ़ी
सौ बरस की ज़िन्दगी से अच्छे हैं
प्यार के दो चार दिन
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी से अच्छे हैं
प्यार के दो चार दिन
प्यार ही से ये ज़मीं है, प्यार ही से आसमां
प्यार का लेकर सहारा, चल रहा है ये जहां
प्यार शबनम, प्यार शोला
प्यार ही बाद-ए-सबा
फूल कलियाँ चाँद तारे
सब मोहब्बत के निशाँ
सौ बरस की ज़िन्दगी से…
ये मुहब्बत दो दिलों का, खूबसूरत राज़ है
दिल की धड़कन जिसकी सरगम, है यही वो ताज़ है
चाहे भँवरे का हो नगमा
या पपीहे की सदा
प्यार कहते हैं जिसे हम
एक ही आवाज़ है
सौ बरस की ज़िन्दगी से…