Title : सायोनारा सायोनारा
Movie/Album/Film: लव इन टोक्यो -1966
Music By: शंकर जयिकशन
Lyrics : हसरत जयपुरी
Singer(s): लता मंगेशकर
सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा, सायोनारा
छोड़ दे मेरी बाँहों को
रोक ना मेरी राहों को
इतनी भी बेताबी क्या
समझा अपनी निगाहों को
सायोनारा सायोनारा…
चंचल शोख़ बहारों में
रस बरसाते नज़ारों में
तुझको भूल ना पाऊँगी
होगा मिलन गुलज़ारों में
सायोनारा सायोनारा…
होंगी रोज़ मुलाक़ातें
अपने दिन अपनी रातें
कौन हमें फिर रोकेगा
जी भर कर करना बातें
सायोनारा सायोनारा…