Title ~ शिकवा नहीं किसी से Lyrics
Movie/Album ~ नसीब Lyrics- 1997
Music ~ नदीम-श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~कुमार सानू
शिकवा नहीं किसी से, किसी से गिला नहीं
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं
शिकवा नहीं किसी से…
तू मिल सका न हमको तसल्ली तो मिल गई
आयी बहार शाख पे कली भी खिल गई
अरमां था हमको जिसका वो गुल खिला नहीं
नसीब में नहीं था…
यादों की झिलमिलाती परछाईयों के दिन
कटते नहीं हैं तन्हाँ तन्हाईयों के दिन
है चाहतों का दिलकश अब सिलसिला नहीं
नसीब में नहीं था…