Title~ सोचो क्या करोगी
Movie/Album~ लव के लिए कुछ भी करेगा 2001
Music~ विशाल भारद्वाज
Lyrics~ अब्बास टायरवाला
Singer(s)~ आशा भोंसले, के.के.
सोचो क्या करोगी, बोलो क्या करोगी, डार्लिंग
जब अपने क़दमों में होगा सारा जहां
बादलों को तकिये-सा गद्दा ये आसमाँ
चाँद पे जाना है, नो नो उसे यहाँ लाना है
जंगलों में शेर को, शेर पढ़ के सुनाना है
होगा जो भी फ़रमाओगी
सोचो क्या करोगी, बोलो क्या करोगी, डार्लिंग
जैसा तुम कहोगे, वैसे ये करेगी, डार्लिंग
सोचो के पंछी हमारी कहानी हैं गाते
अरे देखो पर्वत भी राहों में हैं सर झुकाते
बस एक ख़्वाब दूर हर एक देश है
अमेरिका जाना है, नो नो वहाँ ज़माना है
रूस की बर्फ़ से अफ्रीका सहलाना है
होगा जो भी तुम चाहोगी
सोचो क्या करोगी…
सोचो साहिल पे सागर की लहरें बुलायें
देखो पेड़ों की शाखें भी झूला झुलायें
इस बौछार में हर बूँद है तेरी
बारिशों में नहाना है, बारिशें तो बहाना है
ज़िन्दगी निचोड़ के खुशियों में डूब जाना है
क्या तुम भी साथ आओगी
ना ना ना डार्लिंग
सोचो क्या करोगी…