Sur Na Saje Lyrics-Manna Dey, Basant Bahar
Title : सुर ना सजे
Movie/Album- बसंत बहार -1956
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- शैलेन्द्र
Singer(s)- मन्ना डे
सुर ना सजे, क्या गाऊँ मैं
सुर के बिना, जीवन सुना
सुर ना सजे…
दोनों जहां मुझसे रूठे
तेरे बिना ये गीत भी झूठे
सुर ना सजे…
जलते गया जीवन मेरा
इस रात का न होगा सवेरा
सुर ना सजे…
संगीत मन को पंख लगाए
गीतों से रिमझिम रस बरसाए
स्वर की साधना, परमेश्वर की
सुर ना सजे…