Title- ताक झुम नाचो नशे में
Movie/Album- काला सोना Lyrics-1975
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- किशोर कुमार, आशा भोंसले
ताक झूम ताक झूम
ताक झूम नाचो नशे में चूर
यारा हमसे है थोड़ी दूर आने वाली बहार
झूमो रे गाओ रे आओ रे आओ
ये कंगन के हाथ, ये पायल के पाँव
ये बिंदिया की बस्ती, ये झुमके का गाँव
हाय गज़ब कितना सूना था सब
आज होने दो घुँघरू की खनकार
ताक झूम नाचो नशे…
आ डालूँ गले, ये बाहों का हार
मैं जीना सिखाऊँ, मैं सिखलाऊँ प्यार
मिल के सनम आ मनाएँगे हम
आज दिल से दिल मिलने का त्यौहार
ताक झूम नाचो नशे…