Title : तमन्नाओं को खिलने दे Lyrics
Movie/Album/Film: आओ प्यार करें Lyrics-1964
Music By: उषा खन्ना
Lyrics : राजेंद्र कृष्ण
Singer(s): लता मंगेशकर
तमन्नाओं को खिलने दें, इरादों को जवां कर लें
मोहब्बत का ये मौसम है, चलो गुस्ताखियाँ कर लें
तमन्नाओं को खिलने दें…
कहाँ तक आरज़ुओं को कोई दिल में दबा रखे
अगर होंठों पे पहरे हैं, तो आँखों को ज़ुबां कर लें
मोहब्बत का ये मौसम है…
कभी हम तुम पे मर बैठें, कभी तुम हम पे मिट जाओ
हमें तुम आज़मा लो, हम तुम्हारा इम्तेहां कर लें
मोहब्बत का ये मौसम है…