Title~ तन्हाई Lyrics
Movie/Album~ दिल चाहता है Lyrics 2001
Music~ शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics~ जावेद अख्तर
Singer(s)~ सोनू निगम
तन्हाई, तन्हाई
दिल के रास्ते में कैसी ठोकर मैंने खायी
टूटे ख्वाब सारे, एक मायूसी है छायी
हर ख़ुशी सो गयी, ज़िन्दगी खो गयी
तुमको जो प्यार किया मैंने तो सज़ा में पायी
तन्हाई, तन्हाई, मीलों है फैली हुई तन्हाई
ख्वाब में देखा था एक आँचल
मैंने अपने हाथों में
अब टूटे सपनों के शीशे
चुभते हैं इन आँखों में
कल कोई था यहीं, अब कोई भी नहीं
बन के नागिन जैसे है साँसों में लहराई
तन्हाई, तन्हाई, पलकों पे कितने आँसू है लायी
तन्हाई, तन्हाई…
क्यों ऐसी उम्मीद की मैंने
जो ऐसे नाकाम हुई
दूर बनायी थी मंज़िल
तो रस्ते में ही शाम हुई
अब कहाँ जाऊँ मैं, किसको समझाऊँ मैं
क्या मैंने चाहा था और क्या किस्मत में आई
तन्हाई, तन्हाई, जैसे अंधेरों की हो गहराई
तन्हाई, तन्हाई…