Title – तेरा आसरा है Lyrics
Movie/Album- धुआँ Lyrics-1981
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- लता मंगेशकर
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है…
हो, तू जलसागर हमको बहा ले
अपनी ही लहरों में उठा के
तेरे किनारे कब से खड़े हैं
जनम जनम के प्यासे
ऐसी बुझा फिर लगे ना दुबारा
तेरा आसरा है…
कैसी सभा ये तूने सजाई
सब एक दूजे से पराये
तू चाहे देखे सबका तमाशा
हमसे तो देखा न जाए
क्या तेरे प्यार का यही फल है सारा
तेरा आसरा है…