Title~ तेरा मेरा मिलना Lyrics
Movie/Album~ आप का सुरूर Lyrics 2007
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल
ये तेरा मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
ये तेरा पास आना, यूँ नज़रें मिलाना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ये तेरा मेरा मिलना…
धड़कन की मदहोशियाँ
बढ़ती है नज़दीकियाँ
इक बहाने से
एक तू है बेख़बर
बाकी सब को खबर
है जहानों में
सारी उम्मीदें मेरी
होंगी मुकम्मल तेरे
एक निभाने से
जोड़ी सब की मिलाए
रब जोड़ियाँ बनाये
आसमानों में
आसमानों में
ये तेरे मेरा मिलना…
बेचैनियों के ये पल
क्यूँ जाने जाँ आजकल
यूँ सताते है
तेरे इश्क में मुझे
बेकरारियाँ मिली है नज़रानों में
यादों के लम्हात भी
तुझको ही अब हर कहीं
क्यूँ बुलाते हैं
दिल की अन्जुमन में तुम
तुम ही रहती हो मेरे अफ़सानों में
अफ़सानों में
ये तेरा मेरा मिलना…