Tere Dwaar Khada Ek Jogi Lyrics -Hemant Kumar, Nagin
Title : तेरे द्वार खड़ा एक जोगी
Movie/Album: नागिन (1954)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: हेमंत कुमार
काशी देखी, मथुरा देखी, देखे तीरथ सारे
कहीं न मन का मीत मिला तो आया तेरे द्वारे
तेरे द्वार खड़ा एक जोगी
ना माँगे यह सोना चाँदी, माँगे दर्शन देवी
दुनिया से मुख मोड़ा, तेरे लिये जग छोड़ा
छोड़ दिया घरबार
बन-बन छाना मैंने, तुझे देवी माना मैंने
सुन ले मेरी पुकार
ना माँगे यह…
करके जतन आया, मन में अगन लाया
अंखियों में दर्शन-प्यास
प्रीत की भीक्षा, प्रेम की दीक्षा
माँग रहा यह दास
ना माँगे यह…