Title – तेरी है ज़मीं Lyrics
Movie/Album- द बर्निंग ट्रैन Lyrics-1980
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- पद्मिनी कोल्हापुरे, सुष्मा श्रेष्ठा
तेरी है ज़मीं, तेरा आसमाँ
तू बड़ा मेहरबां, तू बख्शीश कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे, तू बख्शीश कर
तेरी है ज़मीं…
ओ तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक
हम इस दुनिया में आए हैं
तुम लोग चुप क्यूँ हो गए?
गाओ ना बच्चों, गाओ
तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक
हम इस दुनिया में आए हैं
तेरी रेहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाए हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं, ख़बर रखना
तेरी है ज़मीं…
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
ओ तेरे आगे झुका के सर
खड़े हैं आज हम सारे
ओ सबसे बड़ी ताक़त वाले
तू चाहे तो हर आफ़त टाले
तेरी है ज़मीं…