Title~ थोड़े बदमाश Lyrics
Movie/Album~ साँवरिया Lyrics 2007
Music~ संजय लीला भंसाली
Lyrics~ नुसरत बद्र
Singer(s)~ श्रेया घोषाल
थोड़े बदमाश हो तुम
थोड़े नादान हो तुम
थोड़े बदमाश हो तुम
थोड़े नादान हो तुम
हाँ मगर ये सच है
हमारी जान हो तुम
थोड़े बदमाश हो तुम…
मेरी साँसों की झनकार हो तुम
मेरा सोलह श्रृंगार हो तुम
मेरी आँखों का इंतज़ार हो तुम
मेरा ईमान मेरी शान
मेरा मान हो तुम
थोड़े बेईमान हो तुम
थोड़े शैतान हो तुम
थोड़े बेईमान हो तुम
थोड़े शैतान हो तुम
हाँ मगर ये सच है
मेरे भगवान हो तुम
थोड़े हम्म..
नादान हो तुम
हा हा बदमाश