Title ~ टिप टिप बरसा पानी Lyrics
Movie/Album ~ मोहरा Lyrics- 1994
Music ~ विजू शाह
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~उदित नारायण, अलका याग्निक
टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ
न न न न न नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी…
डू डू डू डू डू डूबा दरिया में, खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी…