Tu Kaunsi Badli Mein Lyrics-Noor Jehan, Khandan
Title : तू कौन सी बदली में
Movie/Album- खानदान -1942
Music By- गुलाम हैदर
Lyrics By- डी.एन.मधोक
Singer(s)- नूरजहाँ
तू कौन सी बदली में मेरे चांद है आ जा
तारे हैं मेरे ज़ख्म-ए-जिगर, इनमें समा जा
तू कौन सी बदली…
दिल ढूंढ रहा है
के मेरा चांद कहाँ है
छोटी सी झलक दे के मेरी ईद बना जा
तारे हैं मेरे…
पहलू में लिये बैठी हूँ
मैं दर्द भरा दिल
मर जाऊं या जीती रहूं
ये तो बता जा
तारे हैं मेरे…