Title – तू रूठा दिल टूटा Lyrics
Movie/Album- याराना -1981
Music By- राजेश रोशन
Lyrics- अनजान
Singer(s)- किशोर कुमार
तू रूठा दिल टूटा
मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे
मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे
क्या जाने क्यूँ तुझपे
मुझे इतना प्यार आए
तू रूठे तो जैसे
मेरी किस्मत रूठ जाए
दूर ना जा यूँ आँख चुरा के
क्या पाएगा मुझको रुला के
मान भी जा दीवाने
मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे…