Title~ तुम हो तो Lyrics
Movie/Album~ रॉक ऑन 2008
Music~ शंकर एहसान लॉय
Lyrics~ जावेद अख्तर
Singer(s)~ फरहान अख्तर
तुम हो तो गाता है दिल
तुम नहीं तो गीत कहाँ
तुम हो तो है सब हासिल
तुम नहीं तो क्या है यहाँ
तुम हो तो है सपनों के जैसा हसीं, एक समा
जो तुम हो तो ये लगता है
के मिल गयी हर खुशी
जो तुम ना हो ये लगता है
के हर खुशी में है कमी
तुम को है मांगती
ये ज़िन्दगी
तुम हो तो राहें भी हैं
तुम नहीं तो रस्ते कहाँ
तुम हो तो यहाँ सब ही हैं
तुम नहीं तो कौन यहाँ
तुम हो तो है हर एक पल मेहरबान
ये जहाँ
जो तुम हो तो हवा में भी
मोहब्बतों का रंग है
जो तुम ना हो तो फिर कोई
ना जोश ना उमंग है
तुम मिले तो मिली
ये ज़िन्दगी