Title~ तुम Lyrics
Movie/Album~ ना तुम जानो ना हम Lyrics 2002
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ आनंद बक्षी
Singer(s)~ कमाल खान
तुम से मुझे प्यार क्यों हो गया
तुम ना मिले और मैं खो गया
तुम मेरे ख़्वाबों से जा ना सके
तुम मेरी बाहों में आ ना सके
तुम से मुझे प्यार…
तुमसे गिला नहीं मुझे, किस्मत से हैं गिले
करता है आसमान क्यों, ये दिल के फैसले
तुम मेरे ख़्वाबों से…
बरबाद हो गया मैं क्यों, ये भी न कह सका
रोया मैं यूँ के एक भी, आँसू न बह सका
तुम मेरे ख़्वाबों से…