Title ~ तुम नहीं गम नहीं Lyrics
Movie/Album ~ अ जर्नी Lyrics- 1999
Music ~ जगजीत सिंह
Lyrics ~ सईद राही
Singer (s)~जगजीत सिंह
तुम नहीं, गम नहीं, शराब नहीं
ऐसी तन्हाई का जवाब नहीं
गाहे -गाहे इसे पढ़ा कीजिये,
दिल से बेहतर कोई किताब नहीं
ऐसी तन्हाई…
जाने किस -किस की मौत आई है
आज रुख पे कोई नकाब नहीं
ऐसी तन्हाई…
वो करम उँगलियों पे गिनते हैं
ज़ुल्म का जिनके कुछ हिसाब नहीं
ऐसी तन्हाई…