Title ~ तुम पास आये Lyrics
Movie/Album ~ कुछ कुछ होता है Lyrics- 1998
Music ~ जतिन -ललित
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~उदित नारायण, अलका याग्निक
तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने न जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
ना जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
क्या नशा इस प्यार का
मुझपे सनम, छाने लगा
कोई ना जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
क्या रंग लाई मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बैचेनियों में मन
ना जाने क्यों आने लगा
तन्हाई में दिल यादें संजोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
Sad
जान -ए -वफ़ा हो के बेक़रार
बरसों किया मैंने इंतज़ार
पर कभी तूने नहीं ये तब कहा
जो अब कहाँ
दिल बेबसी में चुपके से रोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…