Title : तुम्हारे ज़ुल्फ़ के साए में
Movie/Album/Film: नौनिहाल -1967
Music By: मदन मोहन
Lyrics : कैफ़ी आज़मी
Singer(s): मो.रफ़ी
तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूँगा
सफ़र इस उम्र का पल में तमाम कर लूँगा
नज़र मिलाई तो पूछूंगा इश्क का अंजाम
नज़र झुकाई तो खाली सलाम कर लूँगा
तुम्हारी ज़ुल्फ़ के साए में…
जहान-ए-दिल पे हुकूमत तुम्हें मुबारक हो
रही शिकस्त तो वो अपने नाम कर लूँगा
तुम्हारी जुल्फ के साये में..