Title ~ तुम्हें देखें मेरी आँखें Lyrics
Movie/Album ~ रंग Lyrics- 1993
Music ~ नदीम- श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~अलका याग्निक, कुमार सानू
तुम्हें देखें मेरी आँखें, इसमें क्या मेरी ख़ता है
हाल क्या है मेरे दिल का, ये तो बस मुझको पता है
तुम्हें देखें मेरी आँखें…
दिल मेरा संभल जाये दुआ करना
पागल ना मचल जाये दुआ करना
ये पूछता है तुझसे दिल दीवाना बेक़रार
वो कौन सी अदा है जिसे तू करेगा प्यार
किसी से दिल ना लगाऊँ, यही धड़कन की सदा है
हाल क्या है…
मैं तेरे सपनों को सजा दूँगी
दिल तेरे क़दमों में बिछा दूँगी
मैं क्या बताऊँ तुझको कैसे हैं मेरे हालात
मजबूरियों के हाथ बिक गए मेरे जज़्बात
जिस पे मैं लुट गई दिलबर, यही वो तेरी अदा है
हाल क्या है…