Title : तुम्हीं हो माता Lyrics
Movie/Album/Film: मैं चुप रहूँगी Lyrics-1962
Music By: चित्रगुप्त
Lyrics : राजिंदर कृष्ण
Singer(s): लता मंगेशकर
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो
तुम्हीं हो बंधू, सखा तुम्हीं हो
तुम्हीं हो माता…
तुम्हीं हो साथी, तुम्हीं सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे
तुम्हीं हो नैय्या, तुम्हीं खेवैय्या
तुम्हीं हो बंधू…
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की दृष्टी सदा ही रखना
तुम्हीं हो बंधू…