Title – तुमसा नहीं मिला Lyrics
Movie/Album- उस्तादी उस्ताद से -1982
Music By- राम लक्ष्मण
Lyrics- गौहर कानपुरी
Singer(s)- आशा भोंसले, अमित कुमार
दुनिया ज़माना देखा
देखे सौ ठिकाने पर
तुमसा नहीं मिला
अरे ना ना ना ना ना ना
हुस्न के मेरे हैं
लाखों परवाने पर
तुमसा नहीं मिला
अरे वाह वाह वाह
दुनिया ज़माना देखा…
छोड़ो सनम शिकवे गिले
किस्मत में हैं ये सिलसिले
दुनिया में तुम हमको मिले
मौसम बिना गुलशन खिले
हम दोनों इक जाँ हैं दो बदन
दुनिया ज़माना देखा…
आओ चलें मिल के गले
ऐसा ना हो रात ढले
कोई चले हाथ मले
जानेजहां हम तो चले
दिल से दिल का ये तो मेल है
दुनिया ज़माना देखा…