Title – तुमसे बढ़कर दुनिया में Lyrics
Movie/Album- कामचोर Lyrics-1982
Music By- राजेश रोशन
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- अलका याग्निक, किशोर कुमार, चंद्रू आत्मा
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में…
क्या खूब आँखें हैं तेरी, इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
जी लेंगे हम देख -देख के इनको
तू ही तू ख्वाबों में, है ना दूजा कोई और
ज़ुबाँ पर आज…
सुंदरता तूने वो पाई, नाज़ाँ है तुझपे खुदाई
नाज़ नहीं अपने पर फिर भी तुझको
दिल का हसीं तेरे जैसा, ना देखा कहीं और
ज़ुबाँ पर आज…
बातों में तेरी इक अदा है, तेरी अदा में वफ़ा है
फिर भी तुझसे मिलने को जी चाहे
दिल में इतना प्यार लिए, ना आया कोई और
ज़ुबाँ पर आज…