Title~ तुमसे कितना प्यार है
Movie/Album~ कंपनी 2002
Music~ संदीप चौटा
Lyrics~ ताबिश रोमानी
Singer(s)~ अल्ताफ राजा
तुमसे कितना प्यार है
दिल में उतर कर देख लो
ना यकीं आये तो फिर
दिल बदल कर देख लो
तुमसे कितना प्यार…
हमने अपनी हर साँस पर
नाम तेरा लिख दिया
इक तुझे पाने की ख़ातिर
खुद को पागल कर लिया
इश्क़ में तुम भी सनम
हद से गुज़र कर देख लो
तुमसे कितना प्यार…
जाने क्यों सारे जहां से
हो गये है बेख़बर
जब से तुम आँखों में आये
जागती है ये नज़र
अपनी रातों से मेरी
रातें बदल कर देख लो
तुमसे कितना प्यार…