Title~ तुमसे मिलकर हुआ है
Movie/Album~ एहसास 2001
Music~ आनंद राज आनंद
Lyrics~ प्रवीण भारद्वाज
Singer(s)~ के.के., बेला शेंडे
तुमसे मिलकर हुआ है
एहसास इक नया-नया
तुम अगर जान लो
तुम भी ये मान लो
हो ना हो ये प्यार है
तुमसे मिलकर हुआ…
जाने क्यों ऐसा लगता है
कल जो कल आने वाला है
वो बहारों का मौसम है
रोशनी है, उजाला है
ऐ हसीं हमसफ़र
थोड़ा-सा सोचकर
तुम कहो क्या ये प्यार है
तुमसे मिलकर हुआ…
मंज़िलें हमने खोयी है
रास्ते फिर से पाये हैं
आज हमने भी पलकों पे
सपनों के घर बनाये हैं
कह रहा आसमां
ऐ मेरे राज़दा
तुम कहो क्या ये प्यार है
तुमसे मिलकर हुआ…