Title~ तूने ज़िन्दगी में आ के Lyrics
Movie/Album~ हमराज़ 2002
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ सुधाकर शर्मा
Singer(s)~ अल्का याग्निक, उदित नारायण
अल्का याग्निक
तूने ज़िन्दगी में आ के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में…
इश्क़ में तेरे हम क्या से क्या हो गए
भूल कर ये जहां बस तुम्हारे हो गए
तेरे बिन ऐ सनम, थे अधूरे से हम
मिल गए तुम हमें, ख़्वाब पूरे हो गए
तूने फ़ासले मिटा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में…
ऐसी दीवानगी हमने देखी नहीं
जान -ए -जां सोचकर हमको लगता है डर
ये तो एक दौर है, सच तो कुछ और है
कल जो आने वाला है, उसकी किसको ख़बर
इस मोड़ पे यूँ ला के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में…
उदित नारायण
तूने ज़िन्दगी में आ के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में…
अब गँवारा नहीं, कोई और भी हो
जो मेरी तरह, यूँ तुम पे मरे
छूना तो दूर है, अब ना मंज़ूर है
कोई मेरे सिवा, तेरा ज़िक्र भी करे
तूने फासले मिटा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी…
तेरी तारीफ़ अगर, आईना भी करे
तोड़ दूँ मैं उसे, दिल मेरा कहे
तू है मेरा जूनून, मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हूँ तेरा, कोई कुछ भी कहे
ये दीवानगी बढ़ा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में…
अल्का याग्निक पार्ट -2
तुमसे सीखे कोई प्यार होता है क्या
रस्में होती है क्या, रिश्ते होते हैं क्या
हमको भी है सनम, है तुम्हारी कसम
चाहे जो हो सज़ा, हम निभाएंगे वफ़ा
एहसास यूँ दिला के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में…