Title – उनके देखे से Lyrics
Movie/Album- मिर्ज़ा ग़ालिब -टी वी सीरियल -1988
Music By- जगजीत सिंह
Lyrics- मिर्ज़ा ग़ालिब
Singer(s)- जगजीत सिंह
और बाजार से ले आए
अगर टूट गया
साग़र-ए-जम से मेरा
जाम-ए-सिफ़ाल अच्छा है
उनके देखे से जो आ जाती है
मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं के
बीमार का हाल अच्छा है
देखिये पाते हैं उश्शाक़
बुतों से क्या फ़ैज़
इक बरहामन ने कहा है
के ये साल अच्छा है
हमको मालूम है
जन्नत की हक़ीक़त, लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को
ग़ालिब, ये ख़याल अच्छा है