Wo Bade Khushnaseeb Hote Hain Lyrics-Mahendra Kapoor, Suman Kalyanpur, Saazish
Title- वो बड़े खुशनसीब होते हैं
Movie/Album- साज़िश Lyrics-1975
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics- हसरत जयपुरी
Singer(s)- महेंद्र कपूर, सुमन कल्याणपुर
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिसके करीब होते हैं
आप जिसके हबीब होते हैं
लोग उसके रक़ीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…
हमने दिल दे के तुमको पाया है
अपने-अपने नसीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…
दिल हमारा तुम्हीं से टकराया
हादसे क्या अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…
ऐसे अंदाज़ से मिटाते हैं
हुस्न वाले अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…