Title~ वो भीगे पल Lyrics
Movie/Album~ मनोरमा सिक्स फीट अंडर 2007
Music~ जयेश गाँधी, रायोमोंद मिर्जा
Lyrics~ जयेश गाँधी और अन्य
Singer(s)~ जयेश गाँधी, जुबीन गर्ग
वो भीगे पल, वो भीगी यादें
वो तनहा रातें, वो तेरी बातें, भूला नहीं, भूला नहीं
सारी दुनिया का मैंने प्यार पाया तेरी चाहतों में
जी गया मैं तेरे संग सदियों को चंद लम्हों में
तू आरज़ू, तू जुस्तजू, तेरे सिवा कुछ नहीं
दिन दोपहर, क्यूँ हर सहर, खलती है तेरी कमी
गाहें -बगाहें मेरी साँसे भी मुझको लगाती है जैसे सज़ा
वो भीगे पल…
ऐ ज़िन्दगी, तेरे बिना, जीना नहीं है मुझे
सजदा करूं, रब से कहूँ, दे दे दुआ में तुझे
महफूज़ रख लूँ, तुझे अपने दिल में, मेरे दिल की है ये सदा
वो भीगे पल…