Title ~ वो मेरी नींद Lyrics
Movie/Album ~ हम हैं राही प्यार के Lyrics- 1993
Music ~ नदीम-श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~साधना सरगम
वो मेरी नींद, मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार, मेरा दर्द मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैंने खोयी है
चैन जितना भी मैंने खोया है
वो मेरी नींद…
एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
इस मोहब्बत के सिवा और भी ग़म हैं कितने
मेरे इश्क का इम्तेहाँ यूँ ना लो
तुम्हें है क़सम मेरी जाँ यूँ न लो
ख़्वाब जितने भी मैंने देखे हैं
याद जितना किया है मैंने तुझे
वो मेरे ख़्वाब, मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद…
ये मेरी भूल थी जो मैंने तुझे प्यार किया
न मिलने वाली मोहब्बत का इंतज़ार किया
ये क्या रंग लायी है मेरी वफ़ा
मिली है मुझे किस लिए ये सज़ा
तेरी चाहत की प्यास थी मुझको
तुझको पाने की थी उम्मीद मुझे
वो मेरी प्यास, वो उम्मीद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद…