Titile : वो तेरे प्यार का गम
Movie/ Album- माई लव Lyrics-1970
Music By- दान सिंह
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- मुकेश
वो तेरे प्यार का गम
इक बहाना था सनम
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी
कि दिल टूट गया
ये ना होता तो कोई दूसरा गम होना था
मैं तो वो हूँ जिसे हर हाल में बस रोना था
मुस्कराता भी अगर तो छलक जाती नज़र
अपनी किस्मत…
वरना क्या बात है तू कोई सितमगर तो नहीं
तेरे सीने भी दिल है कोई पत्थर तो नहीं
तुने ढाया है सितम तो यही समझेंगे हम
अपनी किस्मत…