Title – ये अंधा कानून है Lyrics
Movie/Album- अंधा कानून Lyrics-1983
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
ये अंधा कानून है, ये अंधा कानून है
ये अंधा कानून है…
जाने कहाँ दगा दे दे, जाने किसे सज़ा दे दे
साथ न दे कमज़ोरों का, ये साथी है चोरों का
बातों और दलीलों का, ये है खेल वकीलों का
ये इंसाफ़ नहीं करता, किसी को माफ़ नहीं करता
माफ़ इसे हर खून है
ये अंधा क़ानून है…
लोग अगर इससे डरते, मुजरिम जुर्म ना करते
ये माल लुटेरे लूट गये, रिश्वत देकर छूट गये
असमतें लुटीं, चली गोली, इसने आँख नहीं खोली
काला धंधा होता रहा, ये कुर्सी पर सोता रहा
दूनिया की इमारत का, कच्चा इक सुतून है
ये अंधा क़ानून है…
लंबे इसके हाथ सही, ताकत इसके साथ सही
पर ये देख नहीं सकता, ये बिन देखे है लिखता
जेल में कितने लोग सड़े, सूली पर निर्दोष चढ़े
मैं भी इसका मारा हूँ, पागल हूँ आवारा हूँ
यारों मुझको होश नहीं, सर मेरे जुनून है
ये अंधा क़ानून है…