Title~ ये बेटियाँ तो
Movie/Album~ ना तुम जानो ना हम Lyrics 2002
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ आनंद बक्षी
Singer(s)~ जसपिंदर नरूला
ये बेटियाँ तो बाबुल की रानियाँ हैं
मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी ये कहानियाँ हैं
ये शीशे दियाँ गुड़िया, रब जाने के ये कुड़ियाँ
किन्ना जमियाँ किन्ना ले जानिया हैं
ये बेटियाँ तो…
ये लड़कियाँ तो माँओं की रानियाँ हैं
मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी ये कहानियाँ हैं
इनका राम है रखवाला, इनका बचपन भोला-भाला
भोली-भाली सी इनकी जवानियाँ हैं
ये लड़कियाँ तो…
सब के दिल की, सारे घर की ये रानियाँ हैं
ये चिड़ियाँ इक दिन फुर्र से उड़ जानिया हैं
कोई इनका हाथ न छोड़े, कोई इनका दिल ना तोड़े
ये ते सच्चे रब दियाँ मेहरबानियाँ है
ये बेटियाँ तो…