Title~ ये दिन बचपन के
Movie/Album~ एहसास 2001
Music~ प्रज्वल आनंद
Lyrics~ प्रतीक जोसफ
Singer(s)~ आदित्य नारायण
ये दिन बचपन के, धूम मचाने के
सबको सताने के, शोर मचाने के
और देखने के टी.वी. पे कार्टून
ये दिन बचपन के…
कभी करें हम मस्ती, कभी लड़ें हम कुश्ती
जैकी चैन जैसी, पायी है हमने चुस्ती
और बड़ा होकर बनना है शक्तिमान
दुश्मन से करनी धा-धा ढिशुम-ढिशुम
बूम बूम शाक…
जिप्पी जिप्पी जिप जिप ज़िप ज़ैप ज़ूम
आओ चलो हल्ला गुल्ला, हल्ला गुल्ला करे
रोको ना हमको, टोको ना हमको
हम मौज मनाएँगे, धमाल मचायेंगे
वेलकम लेट्स एन्जॉय दिस आफ्टरनून
और मस्ती में गायें झूम-झूम
आ गए डिज़नी लैंड
मिकी माउस के हम सब फैन
हो जाये जॉय राइड ज़ूम बैंग
हे कम लेट्स डांस डोनाल्ड डक के संग
और मस्ती में गाये झूम-झूम, वन टू थ्री फोर
ये बचपन के दिन…