Title : ये दुनिया रहे ना रहे
Movie/Album/Film: मिट्टी में सोना -1960
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics : एस.एच.बिहारी
Singer(s): आशा भोंसले
ये दुनिया रहे ना रहे क्या पता
मेरा प्यार तुझसे रहेगा सदा
सितारों से भी तू है प्यारा मुझे
कलेजा भी मांगे तो दे दूं तुझे
भटकने ना दूँ पास कोई बला
मेरा प्यार तुझसे…
पसीना भी तेरा गिरेगा जहाँ
बहा दूँगी मैं खून अपना वहाँ
दिखा दूँगी क्या माँ की है ममता
मेरा प्यार तुझसे…