Ye Mausam Aaya Hai Lyrics-Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Aakraman
Title- ये मौसम आया है
Movie/Album- आक्रमण Lyrics-1975
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा कि खो जाएँ ख्वाबों ख्यालों में
आँखों का मिलना खूब रहा है
ये दिल दिवाना डूब रहा है
मतवाले नैनों के
इन शरबती, नर्गिसी प्यालों में
आजा खो जाएँ…
कहना नहीं था कहना पड़ा है
प्यार का जादू सबसे बड़ा है
मेरा दिल ना आ जाये
इन प्यार की मदभरी चालों में
आजा खो जाएँ…