Title~ ये वादा है Lyrics
Movie/Album~ राजू चाचा Lyrics 2000
Music~ जतिन-ललित
Lyrics~ आनंद बक्षी
Singer(s)~ अल्का याग्निक, कुमार सानू
ये मेरा प्यार, मेरी कसम है
ये वादा है, ये मेरा प्यार, मेरी कसम है
कसम ये सनम ना टूटे
कभी जिंदगी में, ना ये साथ छूटे
वो हो बेवफ़ा जो, मोहब्बत में रूठे
कहो ना
ये वादा है, ये मेरा प्यार…
प्यार का ये मौसम
यूँ छा गया है, दिलों में अपने
खिल गए फूलों में
ये तेरे अरमां, ये मेरे सपने
कहीं ऐसा ना हो
ये सपने हों झूठे
वो हो बेवफ़ा जो…
नाम दो हैं अपने
एक जाँ है, जान लिया है
नैनों की डोरी से
हमने तुमको बांध लिया है
ये बंधन हमारा, ना मर के भी टूटे
वो हो बेवफ़ा जो…