Title – ज़िन्दगी मौज उड़ाने का Lyrics
Movie/Album- अवतार -1983
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- अलका याग्निक, महेंद्र कपूर, सुरेश वाडकर
ज़िन्दगी मौज उड़ाने का नाम है
ज़िन्दगी यारों की जवानी का नाम है
जाम है, पयाम है
ज़िन्दगी
ज़िन्दगी मौज उड़ाने…
नहीं-नहीं ये ज़िंदगी तो मेहनतों का नाम है
वक़्त है बहुत ही कम और बड़ा काम है
ज़िन्दगी
हो जितने खुशियों के सपने हैं
यारों वो सारे अपने हैं
गम तो किसी बेगाने का नाम है
जाम है, पयाम है
ज़िन्दगी
कैसा ये रिवाज है, दुनिया की सराय में
पेड़ जला धूप में, लोग बैठे साए में
ज़िन्दगी
हक़ प्यार का आज अदा कर दूँ
तुझपे जान फिदा कर दूँ
हो जीना यूँ ही मर जाने का नाम है
जाम है, पयाम है
ज़िन्दगी
मरता है आदमी, सौ बार जनम लेता है
हिम्मत की कोख से, अवतार जनम लेता है
ज़िन्दगी