Title – ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे Lyrics
Movie/Album- सत्ते पे सत्ता -1982
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह, सपन चक्रबर्ती, आर.डी.बर्मन
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनायेंगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहां रंगीं बनायेंगे
सरगम हम से बने
नगमें हम से जवां
झूमे आसमां
हम ही तो दुनिया के सात अजूबे है
हमसे है जहां
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे…
खुशियाँ बाटेंगे हम
हर ग़म मिल के सहें
फिर क्यों आँसू बहें
अरे बन के सहारा इक दूजे का
यूँ ही चलते रहे
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे…